नई दिल्ली : जापानी निवेशक सॉफ्टबैंक ने वैश्विक नीति के तहत भारतीय सूचीबद्ध कंपनियों पेटीएम और पॉलिसी बाजार के निदेशक मंडल से अपने प्रतिनिधियों को हटाने का फैसला किया है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.सूत्रों ने बताया कि सॉफ्टबैंक इन कंपनियों में किए गए निवेश में हालांकि कोई बदलाव नहीं करेगी.सॉफ्टबैंक के प्रबंधन भागीदार मुनीश वर्मा वर्तमान में पेटीएम और पॉलिसी बाजार दोनों के निदेशक मंडल में सदस्य हैं. वह अब कुछ दिनों के बाद निदेशक मंडल से हट जाएंगे.