Paytm और Policybazaar के निदेशक मंडल से हटेंगे सॉफ्टबैंक के प्रतिनिधि :सूत्र

सूत्रों ने बताया कि सॉफ्टबैंक इन कंपनियों में किए गए निवेश में हालांकि कोई बदलाव नहीं करेगी.

Paytm और Policybazaar के निदेशक मंडल से हटेंगे सॉफ्टबैंक के प्रतिनिधि :सूत्र

प्रतीकात्‍मक फोटो

नई दिल्‍ली :

जापानी निवेशक सॉफ्टबैंक ने वैश्विक नीति के तहत भारतीय सूचीबद्ध कंपनियों पेटीएम और पॉलिसी बाजार के निदेशक मंडल से अपने प्रतिनिधियों को हटाने का फैसला किया है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.सूत्रों ने बताया कि सॉफ्टबैंक इन कंपनियों में किए गए निवेश में हालांकि कोई बदलाव नहीं करेगी.सॉफ्टबैंक के प्रबंधन भागीदार मुनीश वर्मा वर्तमान में पेटीएम और पॉलिसी बाजार दोनों के निदेशक मंडल में सदस्य हैं. वह अब कुछ दिनों के बाद निदेशक मंडल से हट जाएंगे.

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक और सूत्र ने कहा, ‘‘अपनी वैश्विक रणनीति के तहत सॉफ्टबैंक के प्रतिनिधि भारत में सूचीबद्ध कंपनियों के निदेशक मंडल से हट जाएंगे. फिलहाल पेटीएम और पॉलिसी बाजार के निदेशक मंडल में हमारे प्रतिनिधि हैं. इन कंपनियों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है.''सॉफ्टबैंक ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया है, जबकि पेटीएम और पॉलिसी बाजार को भेजे गए एक सवाल का दोनों कंपनियों ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है.

- ये भी पढ़ें -

* होली की रौनक : UP के बाज़ारों में छाया 'PM मोदी मास्क', धड़ल्ले से हो रही बिक्री
* PM नरेंद्र मोदी में है 'जबरदस्त जोश', उनकी वजह से UP चुनाव जीती BJP : शशि थरूर
* "Delhi: गलत जगह खड़ी गाड़ी को लेकर आपस में भिड़े पुलिसवाले

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीएम मोदी का लोकसभा में जोरदार स्‍वागत, भाजपा सांसदों ने मोदी-मोदी के लगाए नारे



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)