खास बातें
- सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सतलज जलविद्युत निगम का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त वित्तवर्ष में छह प्रतिशत घटकर 912.31 करोड़ रुपये रहा है।
New Delhi: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सतलज जलविद्युत निगम (एसजेवीएन) का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2011 को समाप्त वित्तवर्ष में छह प्रतिशत घटकर 912.31 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्तवर्ष (2009-10) में कंपनी ने 972.74 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कंपनी के अंकेक्षित परिणाम के अनुसार, बीते वित्तवर्ष में उसकी आमदनी बढ़कर 1,812.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्तवर्ष में 1,769.74 करोड़ रुपये रही थी। पनबिजली उत्पादक एवं वितरण कंपनी ने 2010-11 के लिए 80 पैसे प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है।