Markets Update: शेयर बाजार में लौटी तेजी, लेकिन मेटल शेयरों को लगा धक्का, रुपया डॉलर के मुकाबले चढ़ा

Share Market Updates: शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स ने 300 से ज्यादा अंकों की बढ़त हासिल की थी. वहीं, निफ्टी भी ठीक-ठाक तेजी देख रहा था. घरेलू बाजार में लंबे समय के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की शुद्ध लिवाली देखी गई.

Markets Update: शेयर बाजार में लौटी तेजी, लेकिन मेटल शेयरों को लगा धक्का, रुपया डॉलर के मुकाबले चढ़ा

शेयर बाजारों में आज लौटी तेजी, रुपया भी ऊपर चढ़ा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई:

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज बुधवार को तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स ने 300 से ज्यादा अंकों की बढ़त हासिल की थी. वहीं, निफ्टी भी ठीक-ठाक तेजी देख रहा था. घरेलू बाजार में लंबे समय के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की शुद्ध लिवाली देखी गई. सुबह 10.20 बजे सेंसेक्स 273.99 अंकों या 0.52% की तेजी के साथ 53,408.34 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 69.65 अंकों या 0.44% की तेजी के साथ 15,880.50 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. 

ओपनिंग में बीएसई पर पांच शेयरों को छोड़कर बाकी 25 शेयर हरे निशान में खुले थे. एक ओर बीएसई पर ऑटो शेयर 1 फीसदी चढ़ गए थे वहीं, निफ्टी पर मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आ गई थी. सबसे ज्यादा गिरावट हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़, हिंदुस्तान कॉपर में दर्ज हो रही थी. 

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. टाटा स्टील, एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट हुई.

रुपया भी सुधरा

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 79.33 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया. विदेशों में डॉलर के कमजोर होने तथा पूंजी बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत निकासी से रुपये की धारणा प्रभावित हुई.

अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को लाभ के साथ बंद हुए थे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.31 प्रतिशत बढ़त के साथ 104.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,295.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 100.42 अंक यानी 0.19 प्रतिशत टूटकर 53,134.35 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.50 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,810.85 अंक पर बंद हुआ था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : एक महीने में करीब दो फीसदी बढ़ी ग्रामीण भारत में बेरोजगारी