
शेयर बाजारों में फ्लैट ओपनिंग के गिरावट पर बेंचमार्क इंडेक्स. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को सुस्ती देखी जा रही है. फ्लैट ओपनिंग के बाद शुरुआती कारोबार में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ मूव कर रहे थे. सुबह 10 बजे बीएसई सेंसेक्स 268.96 अंकों या 0.44% की गिरावट के साथ 60,342.78 के लेवल पर था. वहीं, एनसई निफ्टी 70.70 अंकों या 0.39% की गिरावट के साथ 17,982.70 के स्तर पर था. रूस पर फिर से प्रतिबंधों की आशंका से ग्लोबल बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार दिखा.
यह भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स और एमएंडएम में तेजी दिखी. एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक गिरावट पर रहे.
बीएसई पर टेक महिंद्रा, एचसीएल, और टीसीएस के शेयर बढ़त पर थे. वहीं, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और बजाज फाइनेंस में बड़ी गिरावट आई.
अगर HDFC Bank के शेयरों की बात करें तो इसमें 47.10 अंकों या 2.84% की बड़ी गिरावट दर्ज हो रही थी और शेयर के दाम 1,609.35 रुपये पर चल रहे थे. वहीं, HDFC के शेयर 41.45 रुपये या 1.55% की गिरावट के साथ 2,638.60 रुपये पर थे.
पिछले कारोबार में इन दोनों कंपनियों के विलय की खबर के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार उछाल आया था. और बीएसई सेंसेक्स 1,300 अंक से अधिक चढ़कर फिर 60,000 अंक के स्तर के पार निकल गया. निफ्टी ने भी 18,000 अंक के स्तर को फिर हासिल कर लिया था. विलय की घोषणा के बाद बैंक और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आयी. एचडीएफसी लि. और एचडीएफसी बैंक के शेयर लगभग 10 प्रतिशत मजबूत हुए.
क्लोजिंग में सेंसेक्स 1,335.05 अंक यानी 2.25 प्रतिशत उछलकर 60,611.74 अंक पर और निफ्टी 382.95 अंक यानी 2.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,053.40 अंक पर बंद हुआ था.