शेयर बाजार में आज भी फ्लैट नोट पर क्लोजिंग.
मुंबई: घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरा दिन फ्लैट नोट पर बंद हुए हैं. आज मंथली एक्सपायरी का दिन था. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज़ और ICICI Bank, Axis Bank, Hindustan Unilever और HCL टेक्नोलॉजी में तेजी दर्ज हुई, लेकिन Bharti Airtel, Infosys, State Bank of India, ITC और Maruti Suzuki में गिरावट के चलते दोनों बेंचमार्क इंडेक्स फ्लैट नोट पर बंद हुए. क्लोजिंग में सेंसेक्स 5 अंक बढ़कर 55,949 के लेवल पर बंद हुआ और निफ्टी 2 अंक चढ़कर 16,637 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. S&P BSE Energy इंडेक्स 1 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है. पावर, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, इंडस्ट्रियल और FMCG इंडेक्स में 0.4-0.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं, टेलीकॉम, मेटल, हेल्थकेयर और ऑटो इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई.
अगर ओपनिंग की बात करें तो एशियाई शेयरों में कमजोरी के रुख और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत देखने को मिली. इस दौरान दोनों सूचकांक नकारात्मक रुख के साथ खुले, लेकिन बाद में सेंसेक्स 46.78 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 55,990.99 पर आ गया. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 16.80 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 16,651.45 पर पहुंच गया.
ओपनिंग में सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई. सुबह 10.41 पर कंपनी के शेयर 37.20 रुपये यानी 1.69% की बढ़त के साथ 2,239.80 रुपये प्रति शेयर पर थे. इसके अलावा एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और एलएंडटी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
दूसरी ओर भारती एयरटेल, पावरग्रिड, मारुति, टाइटन और एक्सिस बैंक में गिरावट हुई.