Share Market : फिर रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी ने छुआ 16,375 अंकों का लेवल

Sensex, Nifty Today: इन्फोसिस, ICICI बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड एंड HCL टेक में भी जबरदस्त तेजी दर्ज हुई. सेंसेक्स आज के कारोबार में 348 अंकों की उछाल लेकर अपने ऑल टाइम हाई 54,874.10 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी ने भी 16,375.50 के रिकॉर्ड हाई को छू लिया,

Share Market : फिर रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी ने छुआ 16,375 अंकों का लेवल

शेयर बाजार में रिकॉर्ड क्लोजिंग, यूटिलिटी इंडेक्स 3 प्रतिशत उछला.

मुंबई:

घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को वीकली एक्सपायरी के दिन फिर से रिकॉर्ड क्लोजिंग दर्ज की गई है. इन्फोसिस, ICICI बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड एंड HCL टेक में भी जबरदस्त तेजी दर्ज हुई. सेंसेक्स आज के कारोबार में 348 अंकों की उछाल लेकर अपने ऑल टाइम हाई 54,874.10 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी ने भी 16,375.50 के रिकॉर्ड हाई को छू लिया,

क्लोजिंग में सेंसेक्स ने 318 अंकों की बढ़त हासिल की और 54,844 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 82 अंक चढ़कर 16,364 का स्तर हासिल किया.

बीएसई पर एनर्जी शेयरों को छोड़कर 19 सेक्टर हरे निशान में बंद हुए, यूटिलिटी इंडेक्स 3 फीसदी चढ़ गया. 

अगर ओपनिंग की बात करें तो वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू बाजारों में ITC, HDFC Bank, ICIC Bank, HDFC और पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी से बाजार में अच्छी ओपनिंग हुई थी, लेकिन इसके फ्लैट ट्रेडिंग शुरू हो गई. हालांकि, 10 बजे के बाद के कारोबार में बाजार में फिर से उछाल आई. सुबह 10.31 बजे के आसपास सेंसेक्स 180.91 अंकों यानी 0.33% की उछाल लेकर 54,706.84 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी में इस दौरान 50.80 अंकों यानी 0.31% की उछाल दर्ज हो रही थी और इंडेक्स 16,333.05 पर बना हुआ था.

अगर ओपनिंग की बात करें तो आज निफ्टी 16,300 के ऊपर खुला है. सेंसेक्स 149.92 अंकों यानी 0.27% की उछाल लेकर 54,675.85 के लेवल पर खुला. वहीं निफ्टी 41.20 अंकों यानी 0.25% अंको 16,323.50 के लेवल पर खुला था. ओपनिंग में 1443 शेयरों में तेजी दर्ज हुई और 541 शेयर गिर गए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एनएसई के 10 सेक्टर हरे निशान में खुले थे. ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी दर्ज हुई थी. मीडिया, मेटल, आईटी, पीएसयू बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में हल्की लिवाली दिख रही थी. निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स गिरावट में थे. एशियाई बाजारों में डेल्टा वेरिएंट के डर के चलते नकारात्मक रुख दिखा था.