Share Markets: शेयर बाजारों की मजबूती कायम, लेकिन रुपये की गिरावट आज भी बरकरार

Stock Markets Update: ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स लगभग 300 अंकों की उछाल लेकर खुला. एनएसई निफ्टी भी 16,200 के ऊपर था. वहीं, रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले आज फिर गिरा और 12 पैसे के नुकसान के साथ 79.25 रुपये पर आ गया.

Share Markets: शेयर बाजारों की मजबूती कायम, लेकिन रुपये की गिरावट आज भी बरकरार

शेयर बाजारों में आज भी मजबूती जारी, लेकिन रुपये आज भी गिरा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई:

घरेलू शेयर बाजारों की इस हफ्ते की तेजी शुक्रवार को भी जारी है. ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स लगभग 300 अंकों की उछाल लेकर खुला. एनएसई निफ्टी भी 16,200 के ऊपर था. सुबह 10.00 बजे सेंसेक्स 245.36 अंकों या 0.45% की बढ़त लेकर 54,423.82 के स्तर पर चल रहा था. वही, निफ्टी 70.80 अंकों या 0.44% की तेजी के साथ 16,203.70 अंकों पर ट्रेड कर रहा था. ओपनिंग में लगभग 1,409 शेयर ऊपर चढ़े थे, 445 नीचे आए थे और 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. 

बीएसई पर 20 शेयर हरे निशान में खुले थे, बाकी 10 लाल निशान में दिखे. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी एमएंडएम, एलटी, आईसीआईसीआई, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक में देखी गई. एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा गिरावट पर रहे.

अगर रुपये की बात करें तो शुरुआती कारोबार में यह डॉलर के मुकाबले आज फिर गिरा और 12 पैसे के नुकसान के साथ 79.25 रुपये पर आ गया.

एशियाई बाजारों ने आज अच्छी शुरुआत की थी. जापान के निक्केई ने 1.23 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की थी. 

पिछली क्लोजिंग में वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन लाभ में रहा था.उपभोग, धातु तथा बैंक शेयरों में मजबूत लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. कारोबारियों के अनुसार, हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से लाभ पर अंकुश लगा.

कल सेंसेक्स 427.49 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,178.46 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 143.10 अंक यानी 0.89 प्रतिशत चढ़कर 16,132.90 अंक पर बंद हुआ.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : आखिर क्यों डूब रहा है क्रिप्टो का बाजार?, समझें