Stock Market Closing Bell: आज शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत सपाट नोट पर हुई थी.
नई दिल्ली: Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ . आज रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार पांचवी बार रेपो रेट में 30 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जिसका असर बाजारों पर देखा गया है. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 215.68 अंक टूटकर 62,410.68 पर बंद हुआ, वहीं, निफ्टी 82.25 अंक की गिरावट के साथ 18,560.50 पर कारोबार का अंत किया.
सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एल एंड टी, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई. जबकि इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और रिलायंस को आज भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. इस तरह देखा जाए तो आज सेंसेक्स के टॉप-30 में से आठ शेयर तेजी के साथ बंद हुए. जबकि 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
आज शेयर बाजार (Stock Market ) में कारोबार की शुरुआत सपाट नोट पर हुई थी. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सटेंज का निफ्टी (Nifty) दोनों गिरावट के साथ खुले थे. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 34.28 अंक की गिरावट के साथ 62, 592.08 और एनएसई निफ्टी 14.55 अंक नुकसान के साथ 18,628.20 अंक पर खुला. वहीं, कुछ देर बाद बाजार ने थोड़ी रिकवरी की. जिसके बाद सेंसेक्स 9.56 अंक यानी 0.02% प्रतिशत बढ़कर 62635.92 पर जबकि निफ्टी1.40 अंकों यानी 0.0 प्रतिशत की तेजी के साथ पर पहुंच गया.
आज रेपो रेट बढ़ने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया मजबीत हो गया. आज भारतीय रुपया 14 पैसे की उछाल के साथ 82.47 के स्तर पर बंद हुआ.
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FPI) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे. उन्होंने मंगलवार को 635.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.