मुंबई: देश के शेयर बाजार गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों के परिणाम के अगले दिन हरे निशान के साथ खुले. यह अलग बाद है कि बीएसई और एनएसई में ज्यादा तेजी नहीं देखी जा रही है. सुबह 9.30 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 48 अंक की मामूली बढ़त के साथ 62619 पर कारोबार कर रहा था वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मात्र 18 अंकों के साथ 18625 पर कारोबार कर रहा था.
बता दें कि गुरुवार शाम उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 160 अंक लाभ में रहा था. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच चुनिंदा बैंकों और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी देखी गई थी. कारोबारियों के अनुसार विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख से तेजी पर अंकुश लगा था.
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 160 अंक की बढ़त के साथ 62,570.68 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के शेयरों में 13 लाभ में जबकि 17 नुकसान में रहे थे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.85 अंक की तेजी के साथ 18,609.35 अंक पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स शेयरों में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे। इनमें 2.71 प्रतिशत तक की तेजी रही थी.
दूसरी तरफ, सन फार्मा सबसे अधिक 3.57 प्रतिशत नीचे आया गया था. कंपनी के गुजरात स्थित हलोल कारखाने को अमेरिकी दवा एवं खाद्य प्रशासन (यूएसएफडीए) की तरफ से आयात सतर्कता सूची में डालने से कंपनी का शेयर नीचे आया था. वहीं, नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में पावरग्रिड, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, विप्रो, कोटक बैंक और बाजाज फाइनेंस शामिल रहे थे..