Stock Market : निफ्टी (Nifty) ने 145.90 अंकों यानी (0.79%) टूटकर 18,269.00 पर कारोबार का अंत किया.
नई दिल्ली: Stock Market Closing: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी 16 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुआ. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 461.22 अंको यानी 0.75 प्रतिशत की तेज गिरावट के साथ 61,337.81 पर बंद हुआ. जबकि एनएसई निफ्टी (Nifty) 145.90 अंकों यानी 0.79 प्रतिशत टूटकर 18,269.00 पर कारोबार का अंत किया. इसके अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुए हैं. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में एक-एक प्रतिशत की गिरावट आई है.
सेंसेक्स के शेयरों में आज हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और नेस्ले (Nestle) प्रमुख रुप से साभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे. दूसरी ओर एशियन पेंट्स (Asian Paints), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M),टीसीएस (TCS), डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है.
पिछले दिन सेंसेक्स 878.88 अंक यानी1.40 प्रतिशत टूटकर 61799 पर और निफ्टी 245.40 अंकों यानी 1.32 प्रतिशत 18414.90 पर बंद हुआ था. इस तरह देखा जाए तो बाजार लगातार दूसरे दिन नुकसान के साथ बंद हुआ है. जिससे शेयर बाजार के निवेशकों को काफी घाटा झेलना पड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 2 सत्रों में बाजार में गिरावट से निवेशकों को करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.