शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 107 और निफ्टी 27 अंक ऊपर

सेंसेक्स 59940 पर और निफ्टी 17626 पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से बाजार बंद थे.

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 107 और निफ्टी 27 अंक ऊपर

शेयर बाजार में तेजी

मुंबई:

शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में थोड़ी तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 107 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 27 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 59940 पर और निफ्टी 17626 पर कारोबार कर रहा है. सुबह के कारोबार में निफ्टी 50 में से 36 शेयरों में तेजी है जबकि 14 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एनएसई में टाटा ओएनजीसी टाइटन एलएंडटी और अदाणी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. जबकि एशियन पेंट्स मारुति बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर गिरे हुए हैं. 


सेंसेक्स में 3118 शेयरों ट्रेड हो रहा है. इनमें 1797 शेयरों में तेजी है जबिक 1153 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं 168 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा जा  रहा है. 250 शेयरों में अपर सर्किट दिख रहा है जबकि 77 में लोवर सर्किट दिखाई दे  रहा है. बीएसई में 91 स्टॉक्स ऐसे हैं जहां पर 52 हफ्तों की तेजी है जबकि 25 स्टॉक्स ऐसे हैं जबहां पर 52 हफ्तों निचले स्तर को छुआ है .

बता दें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से बाजार बंद थे.
आर्थिक परिदृश्य को लेकर कायम अनिश्चितता के बीच नीतिगत ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं करने के रिजर्व बैंक के फैसले से घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी का सिलसिला लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली तेज होने से भी घरेलू बाजारों में कारोबारी धारणा को मजबूती मिली थी.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 143.66 अंक यानी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 59,832.97 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 260.75 अंक यानी 0.43 प्रतिशत तक उछल गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 42.10 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,599.15 अंक पर बंद हुआ था.