शेयर बाजार में रिकॉर्ड क्लोजिंग.
मुंबई: घरेलू शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाइयां देख रहे हैं. सोमवार को क्लोजिंग में भी सेंसेक्स-निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. आज निफ्टी 16,900 से ऊपर के लेवल पर पहली बार पहुंचा है. आज सेंसेक्स में कुल 834 अंकों की बढ़त दर्ज हुई और यह 56,958.27 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. क्लोजिंग में सेंसेक्स 765 अंकों की उछाल लेकर 56,889.76 के लेवल पर बंद हुआ, वहीं, निफ्टी 226 अंक उछलकर 16,931 पर बंद हुआ.
ओपनिंग में वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से बाजार में जबरदस्त ओपनिंग हुई. निफ्टी पहली 16,800 के ऊपर पहुंचा, वहीं सेंसेक्स भी 56,400 के ऊपर था. बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स 321.99 अंकों यानी 0.57% की उछाल के साथ 56,446.71 पर खुला. वहीं, निफ्टी में 103.30 अंकों यानी 0.62% की तेजी आई और इंडेक्स 16,808.50 के स्तर पर खुला.
हिंडाल्को, कोल इंडिया और NALCO के शेयरों में तेजी आने से मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी दर्ज हुई. वहीं, ऑटो शेयर भी बढ़त पर रहे. ओपनिंग के साथ 1,535 शेयर लाभ में रहे वहीं, 339 शेयर गिर गए. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी टाइटन, टाटा स्टील, मारुति और एमएंडएम में दर्ज हुई, वहीं डॉ रेड्डी, टेक महिंद्रा और पावरग्रिड सबसे ज्यादा गिरावट लेकर लाल निशान में खुले.
बता दें कि विश्लेषकों ने यह राय जताई है कि इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों, वाहन बिक्री के आंकड़ों तथा वैश्विक रुख से तय होगी. सैमको सिक्योरिटीज के एक नोट में कहा गया है, ‘बाजार घटनाक्रमों वाले आर्थिक कैलेंडर से प्रभावित हो सकता है. इसकी शुरुआत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के तिमाही आंकड़ों से होगी. उसके बाद वाहन बिक्री तथा विनिर्माण पीएमआई के आंकड़े आएंगे.' इसके अलावा बाजार की निगाह कोविड-19 के रुख तथा टीकाकरण की रफ्तार पर रहेगी.