Share Market Updates : बजट के बाद आज दिख रही बाजार में तेजी, Nifty 17,700 के ऊपर

Sensex, Nifty Today : कारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त पर दर्ज हुए. सेंसेक्स में लगभग 500 अंक की तेजी आई और निफ्टी 17,700 के ऊपर खुला. ओपनिंग में सेंसेक्स 493.27 अंकों या 0.84% की उछाल के साथ 59,355.84 के साथ खुला.

Share Market Updates : बजट के बाद आज दिख रही बाजार में तेजी, Nifty 17,700 के ऊपर

शेयर बाजार में बढ़त के साथ ओपनिंग.

मुंबई:

बजट 2022 के दिन मंगलवार को क्लोजिंग तक अच्छी तेजी देखने के बाद घरेलू शेयर बाजार बुधवार को भी उछाल के साथ खुले हैं. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त पर दर्ज हुए. सेंसेक्स में लगभग 500 अंक की तेजी आई और निफ्टी 17,700 के ऊपर खुला. ओपनिंग में सेंसेक्स 493.27 अंकों या 0.84% की उछाल के साथ 59,355.84 के साथ खुला. वहीं, निफ्टी 144.30 अंकों या 0.82% के साथ 17,721.10 के लेवल पर दर्ज हुआ.

सुबह 10.18 पर सेंसेक्स में 485.04 अंको या 0.82% की तेजी दर्ज हो रही थी और इंडेक्स 59,347.61 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 17,727.90 के स्तर पर था और इसमें 151.05 अंकों या 0.86% की तेजी दर्ज हो रही थी.

आज निफ्टी पर कोटक महिंद्रा, ITC, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. वहीं, टेक महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट गिरावट में रहे. बीएसई इंडेक्स पर 22 शेयर हरे निशान में रहे. सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट में रही. वहीं, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयर यहां भी बढ़त पर रहे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर पिछली क्लोजिंग की बात करें तो कल आम बजट में बुनियादी ढांचे की मजबूती पर जोर देने और नए करों से परहेज के बीच मंगलवार को शेयर बाजारों में तेजी दर्ज हुई थी. धातु और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 848 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 59,032.20 की ऊंचाई को छूने के बाद 848.40 अंक या 1.46 प्रतिशत बढ़कर 58,862.57 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 237 अंक या 1.37 प्रतिशत बढ़कर 17,576.85 अंक पर बंद हुआ.