मुंबई: देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 161.25 अंकों की मजबूती के साथ 26,586.55 पर और निफ्टी 31 अंकों की मजबूती के साथ 8,013.90 पर बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 73.37 अंकों की मजबूती के साथ 26,498.67 पर खुला और 161.25 अंकों या 0.61 फीसदी मजबूती के साथ 26,586.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,728.60 के ऊपरी और 26,307.84 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में मजबूती रही, जिसमें सन फार्मा (2.95 फीसदी), बजाज ऑटो (2.13 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.08 फीसदी), एचडीएफसी (2.07 फीसदी) और रिलायंस (1.33 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को (1.97 फीसदी), वेदांता (1.49 फीसदी), एसबीआई (1.34 फीसदी), टाटा पावर (0.69 फीसदी) और एनटीपीसी (0.55 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.70 अंकों की बढ़त के साथ 7,986.60 पर खुला और 31.00 अंकों या 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 8,013.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,057.70 के ऊपरी और 7,944.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 1.14 अंकों की कमजोरी के साथ 10,120.80 पर और स्मॉलकैप 44.62 अंकों की मजबूती के साथ 10,618.40 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से 8 सेक्टरों में मजबूती दर्ज की गई, जिनमें वाहन (1.12 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.96 फीसदी), तेल और गैस (0.87 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.54 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.46 फीसदी) में सर्वाधिक मजबूती रही।
बीएसई के चार सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.83 फीसदी), धातु (0.62 फीसदी), बिजली (0.48 फीसदी) और बैंकिंग (0.40 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,452 शेयरों में तेजी और 1,201 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 133 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।