तीन दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 540 अंक टूटा

सेंसेक्स में 541 अंक और निफ्टी मनें 164 अंक की गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 59806 पर और निफ्टी 17589 पर बंद हुआ.

तीन दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 540 अंक टूटा

शेयर बाजार में गिरावट

मुंबई:

घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को गिरावट हुई और बीएसई सेंसेक्स लगभग 540 अंक टूटकर बंद हुआ.
वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक में भारी बिकवाली के दबाव से बाजार नुकसान में रहे. कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशों में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले रुपये में कमजोरी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.

अडाणी ग्रुप के शेयरों में अडाणी एंटरप्राइजेस, अडाणी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई. जबकि अडाणी समूह की बाकी कंपनियों के शेयर आज भी हरे में रहे. अडाणी एंटरप्राइजेंस के शेयर 4.24 प्रतिशत गिरकर 1953 पर आ गए. जबकि एसीसी के शेयरों में 1.40 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और ये शेयर 1860 पर आ गए. अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट देखी गई और इनका दाम 697 पर आ गया और अंबुजा सीमेंट के शेयर में 1.89 प्रतिशत का गोता लगा. ये शेयर 384 रुपये में रहा. 

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स तीन दिन की बढ़त के बाद मजबूती के साथ खुला, लेकिन दिन के कारोबार में भारी बिकवाली के चलते 541.81 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,806.28 पर बंद हुआ.

इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 164.80 अंक यानी 0.93 प्रतिशत टूटकर 17,589.60 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.31 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक नुकसान में रहा. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं.

क्षेत्रवार बात करें तो वाहन और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में भारी बिकवाली देखी गई. व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप 0.55 प्रतिशत और स्मॉल कैप 0.20 प्रतिशत लुढ़क गया.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 3671.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.