शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 187 और निफ्टी 57 अंक गिरकर बंद

सेंसेक्स एक बार फिर 61000 से नीचे 60858 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 18107 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 187 और निफ्टी 57 अंक गिरकर बंद

शेयर बाजार में गिरावट

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को मंदड़ियों ने अपना काम खूब किया. दोनों ही सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 187 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ वहीं निफ्टी 57 अंक की गिरावट पर बंद हुआ. सेंसेक्स एक बार फिर 61000 से नीचे 60858  पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 18107 पर बंद हुआ. 

बता दें कि अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी कोषों की ताजा निकासी के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट हुई थी. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 215.79 अंकों की गिरावट के साथ 60,829.95 पर था वहीं,  व्यापक एनएसई निफ्टी 64.10 अंक गिरकर 18,101.25 पर आ गया था।

सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे, दूसरी ओर एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक में बढ़त हुई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य एशियाई बाजारों में टोक्यो और हांगकांग के शेयर बाजारों में गिरावट हुई, जबकि सोल और शंघाई के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.