
शेयर बाजार तेजी के साथ बंद
देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का माहौल बना रहा. सेंसेक्स और निफ्टी में दो दिन की गिरावट के बाद आज ठीक तेजी देखी गई. सेंसेक्स 909 अंक तेजी के सात 60841 पर बंद हुआ और निफ्टी 243 अंक की तेजी के साथ 17854 पर बंद हुआ. सेंसेक्स जहां 1.52 प्रतिशत चढ़ा तो निफ्टी में 1.38 प्रतिशत की उछाल देखी गई. वहीं आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई थी जो दिनभर बनी रही. आज बाजार में अडाणी के शेयरों में भी रिकवरी देखी गई. आज अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पोर्ट्स में 5.61 प्रतिशत की रिकवरी देखी गई. आज अडाणी एंटरप्राइजेज के साथ-साथ अंबुजा सीमेंट के शेयरों में भी रिकवरी देखी गई.
बता दें कि बैंकिंग शेयरों में लिवाली और अमेरिकी बाजारों में मजबूती के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही थी. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 481.94 अंक चढ़कर 60,414.18 अंक पर पहुंच गया. दूसरी ओर, व्यापक एनएसई निफ्टी 118.05 अंक बढ़कर 17,728.45 अंक पर था.
सेंसेक्स में, इंडसइंड बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस तथा नेस्ले में गिरावट हुई.
अन्य एशियाई बाजारों में सियोल और तोक्यो लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग नुकसान में सौदे कर रहे थे. बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार लाभ के साथ बंद हुए थे.