खास बातें
- कोषों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली के चलते बीएसई का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 48 अंक से अधिक मजबूत हुआ।
नई दिल्ली: कोषों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली के चलते बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 48 अंक से अधिक मजबूत हुआ।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 48.32 अंक चढ़कर 17,270.46 अंक रहा। बीते दो सत्रों में इसमें 375 अंक से अधिक की गिरावट आई थी। आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल तथा पूंजीगत सामान खंड के शेयरों में सुधार देखने को मिला। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरआती कारोबार में 15.10 अंक सुधरकर 5,249.50 अंक रहा।