खास बातें
- सेंसेक्स 25.76 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17429.96 पर जबकि निफ्टी 0.80 की मामूली बढ़त के साथ 5296.35 पर खुला।
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 25.76 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17429.96 पर जबकि निफ्टी 0.80 की मामूली बढ़त के साथ 5296.35 पर खुला।
सुबह करीब 10.00 बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52.86 अंकों के उछाल के साथ 17457.06 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 9.35 अंक की बढ़त के साथ 5304.90 पर कारोबार कर रहा था। बीएसई के मिडकैप एवं स्मॉलकैप में भी तेजी का रुख देखा गया।