खास बातें
- बंबई शेयर बाजार का सूचकांक गुरुवार को 71 अंक की गिरावट के साथ 17,059.40 पर बंद हुआ।
Mumbai: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक गुरुवार को 71 अंक की गिरावट के साथ 17,059.40 पर बंद हुआ। खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ने तथा फलस्वरूप रिजर्व बैंक की तरफ से प्रमुख नीतिगत दरों में फिर वृद्धि की आशंका से बाजार मनोबल पर नकारात्मक असर पड़। इसके अलावा कर्ज की लागत बढ़ने से ब्लू चिप कंपनियों के लाभ प्रभावित होने की रिपोर्ट का भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। वैश्विक स्तर पर मिला-जुला रूख देखने को मिला। यूरो क्षेत्र में रिण संकट बढ़ने तथा अमेरिकी आर्थिक पुनरूद्धार को लेकर सवाल जैसे कठिन आर्थिक माहौल को देखते हुए निवेशक सतर्क हैं। एशियाई बाजारों में कमजोर रूख के बीच तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर खुला लेकिन यूरोपीय बाजारों में मजबूती की खबर से दोपहर के कारोबार के दौरान यह 17,207.82 अंक पर पहुंच गया। बहरहाल, मुनाफावसूली तथा मुद्रास्फीति में वृद्धि के कारण यह 71.11 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,059.40 पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.70 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरकर 5,138.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 5,184.95 अंक से लेकर 5,121 अंक के दायरे में रहा। कारोबारियों के अनुसार मुद्रास्फीति बढ़ने से निवेशकों में यह आशंका बढ़ी है कि रिजर्व बैंक फिर से नीतिगत दरों में वृद्धि कर सकता है। खाद्य मुद्रास्फीति 30 जुलाई को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 9.90 प्रतिशत हो गयी जो इससे पूर्व सप्ताह में 8.04 प्रतिशत थी। इसके अलावा, सिटीबैंक समूह की एक रपट में सेंसेक्स में शामिल कंपनियों के लाभ संबंधी अनुमानों में कमी किए जाने से बाजार धारणा प्रभावित हुई। रपट में कहा गया है कि ब्याज दर बढने से इन प्रमुख कंपनियों का लाभ प्रभावित होगा। बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ शोध विश्लेषक शानू गोयल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक उथल-पुथल से निवेशक चिंतित हैं। यूरोप में ऋण संकट गहराने तथा फ्रांस की रेटिंग कम होने की चिंता से अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान के साथ बंद हुआ। उधर, यूरोपीय ऋण संकट को लेकर एशियाई बाजारों में मिला-जुला रूख देखने को मिला। हांगकांग, जापान, सिंगापुर तथा ताइवान के प्रमुख बाजार नुकसान के साथ बंद हुए जबकि चीन तथा दक्षिण कोरियाई बाजार लाभ में रहे। हालांकि, दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार में बेहतर रूख देखने को मिला। घरेलू स्तर पर बीएसई के 30 शेयरों में से 22 नुकसान में रहे। जिन प्रमुख कंपनियों में शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें टाटा पावर :4.31 प्रतिशत:, मारुति :2.52 प्रतिशत:, जिंदल स्टील :2.43 प्रतिशत:, भारती एयरटेल :2.42 प्रतिशत:, आईसीआईसीआई बैंक :2.20 प्रतिशत:, बजाज आटो :1.83 प्रतिशत:, सिप्ला :1.51 प्रतिशत:, डीएलएफ :1.31 प्रतिशत: भेल :1.04 प्रतिशत: तथा ओएनजीसी :0.95 प्रतिशत: शामिल हैं। जिन शेयरों में तेजी दर्ज की गयी उनमें एचडीएफसी :2.34 प्रतिशत:, एनटीपीसी :1.51 प्रतिशत:, कोल इंडिया :1.71 प्रतिशत: तथा हिंडाल्को :1.06 प्रतिशत: शामिल हैं।