मुंबई:
देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 80.40 अंकों की तेजी के साथ 25,641.56 पर और निफ्टी 23.45 अंकों की तेजी के साथ 7,663.90 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.68 अंकों की गिरावट के साथ 25,558.48 पर खुला और 80.40 अंकों यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 25,641.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,713.40 के ऊपरी और 25,441.24 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.20 अंकों की गिरावट के साथ 7,630.25 पर खुला और 23.45 अंकों यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 7,663.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,685.00 के ऊपरी और 7,595.50 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में हालांकि गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 38.89 अंकों की गिरावट के साथ 9,252.80 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 12.28 अंकों की गिरावट के साथ 10,180.84 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से चार सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (1.43 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.91 फीसदी), बैंक (0.77 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.42 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।