सेंसेक्स 36 अंक बढ़कर और निफ्टी 2 अंक गिरकर बंद

सेंसेक्स 36 अंक बढ़कर और निफ्टी 2 अंक गिरकर बंद

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार छठे कारोबारी दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि, शुरुआत में सेंसेक्स 200 अंक तक चढ़ गया था, लेकिन बाद में यह इस तेजी को कायम नहीं रख सका।

बैंकिंग शेयरों में आई तेजी से आईटी क्षेत्र के नुकसान की भरपाई हो गई। इस तरह की खबर है कि रिजर्व बैंक ने उन कंपनियों की सूची घटा दी है, जिनके लिए बैंकों को डूबे कर्ज के लिए प्रावधान करने की जरूरत है। हालांकि, व्यापक बाजार दबाव में रहा। स्मॉलकैप और मिडकैप में क्रमश: 0.52 और 0.50 प्रतिशत की गिरावट आई। जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, तेल कीमतों में तेजी आई, जिससे अमेरिका के कच्चे तेल भंडारण के आंकड़ों को मदद मिली। इससे शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख रहा। बैंकिंग शेयरों में इन खबरों से तेजी रही कि केंद्रीय बैंक ने डिफॉल्ट के लिए प्रावधान में नरमी की है।

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 6.26 प्रतिशत चढ़कर 253.05 रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई के शेयर में 3.68 प्रतिशत का उछाल आया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 25,979.68 अंक पर मजबूती से खुलने के बाद 26,000 अंक के स्तर को पार कर गया। हालांकि, बाद में 25,783.12 अंक तक नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 36.20 अंक या 0.14 प्रतिशत के लाभ से 25,880.38 अंक पर बंद हुआ।

इससे पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 1,170 अंक चढ़ा है। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में तेजी का सिलसिला थम गया और यह 2.70 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट से 7,912.05 अंक पर बंद हुआ। पिछले छह सत्रों में यह 368.30 अंक या 4.88 प्रतिशत चढ़ा है। देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो का शेयर 7.01 प्रतिशत टूट गया। कंपनी के तिमाही लाभ में 1.6 प्रतिशत की गिरावट आई है।

इसके अलावा उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन को समाप्त करने और हरीश रावत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को बहाल करने से भी धारणा सतर्कता वाली हो गई। एशियाई बाजारों में चीन का निक्की 2.70 प्रतिशत चढ़ गया। हांगकांग के हैंगसेंग में 1.82 प्रतिशत का लाभ रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 लाभ में और 16 नुकसान में रहे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)