यह ख़बर 16 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सेंसेक्स 321 अंक उछला, निफ्टी 98 अंक ऊपर

मुंबई:

रियल्टी और बैंक शेयरों में आई जबर्दस्त तेजी की वजह से बाजार 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े। सेंसेक्स 321 अंक चढ़कर 25550 और निफ्टी 98 अंक चढ़कर 7624 पर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1.3-2 फीसदी चढ़े।

रिजर्व बैंक द्वारा ढांचागत विकास और सस्ते मकानों के लिए वित्त पोषण नियमों में ढील दिए जाने के बाद फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स 149 अंक सुधरकर खुला। पिछले सत्र में यह 221.67 अंक मजबूत हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.70 अंक ऊपर 7,571.35 अंक पर खुला।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com