सेंसेक्स 300 अंक उछला, दोपहर के कारोबार में 26,000 के पार

सेंसेक्स 300 अंक उछला, दोपहर के कारोबार में 26,000 के पार

फाइल फोटो

मुंबई:

फेडरल रिजर्व का ब्याज दर पर फैसला आने से पहले विदेश में मजबूत रुझान के बीच चौतरफा लिवाली बढ़ने से बंबई शेयर बाजार सूचकांक सेंसेक्स आज अपराह्न कारोबार में 300 अंकों से अधिक के उछाल के साथ 26,000 के स्तर पर पहुंच गया और एनएसई निफ्टी 7,900 के स्तर को पार कर गया।

सूचकांक अपराह्न के कारोबार में 1 बजकर 15 मिनट पर 300.82 अंक या 1.17 प्रतिशत चढ़कर 26,006.75 के दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में पिछले सत्र में 150.77 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में रुझान मजबूत रहा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक आज शुरू होने से पहले यूरोपीय बाजारों में तेजी का रुझान रहा। इधर, एनएसई निफ्टी भी 84.80 अंक या 1.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,913.90 पर पहुंच गया।