शेयर बाजार : सेंसेक्स सकारात्मक रुख पर देखा जा रहा, लिवाली के चलते तेजी

रीयल्टी, स्वास्थ्य सेवा, वाहन, धातु और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयर लाभ में देखे गए.

शेयर बाजार : सेंसेक्स सकारात्मक रुख पर देखा जा रहा, लिवाली के चलते तेजी

शेयर बाजार : सेंसेक्स सकारात्मक रुख पर देखा जा रहा, लिवाली के चलते तेजी (फाइल फोटो)

मुंबई:

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज सकारात्मक रुख के साथ खुला. सकारात्मक एशियाई संकेतों तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 77.58 अंक या 0.24 प्रतिशत के लाभ से 31,749.29 अंक पर पहुंच गया.

RBI ने आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 7.3 से घटाकर 6.7 फीसदी किया, पढ़ें- मौद्रिक समीक्षा की खास बातें

रीयल्टी, स्वास्थ्य सेवा, वाहन, धातु और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयर लाभ में देखे गए. कल के कारोबार में सेंसेक्स 174 अंक चढ़ा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 10.20 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,925.10 अंक पर पहुंच गया.

VIDEO- आखिर क्यों घट रहा मुनाफा?

महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी तथा सन फार्मा के शेयर 1.57 प्रतिशत तक के लाभ में चल रहे थे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com