निफ्टी पहली बार 9,400 के पार बंद हुआ, सेंसेक्स ने पार किया 30,240 का स्तर

सेंसेक्स 315 अंकों की तेजी के साथ 30,248 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पहली बार 9400 के स्तर के पार बंद हुआ.

निफ्टी पहली बार 9,400 के पार बंद हुआ, सेंसेक्स ने पार किया 30,240 का स्तर

निफ्टी पहली बार 9,400 के पार बंद हुआ, सेंसेक्स ने पार किया 30,240 का स्तर (प्रतीकात्मक फोटो)

मुंबई:

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल देखा गया. कारोबार का अंत भी तेजी पर बंद हुआ. सेंसेक्स 315 अंकों की तेजी के साथ 30,248 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पहली बार 9400 के स्तर के पार बंद हुआ.

निफ्टी 91अंकों की तेजी के साथ 9407 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं मिडकैप 128 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. आज निफ्टी नये शिखर पर पहुंचा और इसने 9,379 के स्तर को छू लिया. वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ने 200 से अधिक अंकों की छलांग लगाई.

छोटे और मझोले शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में जबरदस्त लिवाली के चलते यह तेजी देखी गई. सेक्टर के स्तर पर बात करें तो एफएमसीजी और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, कैपिटल गुड्स, ऑटो, ऑयल और गैस के शेयरों के अलावा पावर सेक्टर में अच्छी लिवाली दिख गई.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com