शेयर बाजार : सेंसेक्स में मजबूती, निफ्टी में भी देखी गई तेजी- प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई: एशियाई बाजारों से मिले सकात्मक रुख के चलते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख सुबह से ही देखा जा रहा है. दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 122 अंक तेजी के साथ 33878 के स्तर पर जबकि निफ्टी 27 अंक तेजी के साथ 10468 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया.
एलएंडटी, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, एमएंडएम और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 0.97 प्रतिशत तक बढ़े. आज सुबह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 64.21 अंकों की मजबूती के साथ 33,820.49 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 17.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,457.85 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.19 अंकों की मजबूती के साथ 33,768.47 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.00 अंकों की बढ़त के साथ 10,457.30 पर खुला.
VIDEO- धंधा है पर मंदा है : आखिर क्यों घट रहा है मुनाफ़ा?
शेयर कारोबारियों ने कहा कि सकरात्मक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के मद्देनजर वॉल स्ट्रीट में कल बढ़त देखने को मिली थी जिसके बाद एशियाई बाजारों में भी आज मजबूत रुख देखा गया.
इनपुट- IANS, भाषा