मुंबई: शेयर बाजारों में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 414.04 अंक ऊपर 27730.21 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 128.15 अंक चढ़कर 8353.10 पर बंद हुआ। ऐसा वैश्विक रुख में मजबूती और मॉनसून में प्रगति के बीच कारोबारियों द्वारा लिवाली बढ़ाए जाने के बीच हुआ।
इसके अलावा रुपये में मजबूती का भी बाजार पर अच्छा प्रभाव पड़ा। सूचकांक ने पिछले छह सत्रों में 965.19 अंकों की बढ़त हासिल की थी।