मुंबई: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच मुनाफावसूली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 119 अंक टूटकर 26,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 25,960.03 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7900 अंक से नीचे बंद हुआ।
कारोबारियों का कहना है कि उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के दौरान बाजार शुरुआती मजबूती का फायदा नहीं उठा सका। दिसंबर महीने के व्युत्पन्न अनुबंध गुरुवार को समाप्त हो रहे हैं, जिससे पहले सतर्क रुख से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स बिकवाली के चलते 119.45 अंक टूटकर 25,960.03 अंक पर बंद हुआ। बीते दो सत्रों में इसमें 240.77 अंक की मजबूती आई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.70 अंक या 0.41 प्रतिशत टूटकर 7,896.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,944.75 अंक तक मजबूत हुआ था।
बिकवाली दबाव के कारण सबसे इंफोसिस का शेयर 1.52 प्रतिशत टूटा। टीसीएस का शेयर 1.38 प्रतिशत तथा विप्रो का शेयर 1.04 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। इसी तरह मारुति सुजुकी, एसबीआई, आरआईएल, हीरो मोटोकॉर्प, अडाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक और एलएंडटी के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, आईटीसी, भेल और डॉ रेड्डीज के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।