नई दिल्ली:
आगामी बजट को लेकर भारी उम्मीदों और ब्याज दर में कटौती के अनुमान के बीच शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन तेजी जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 184.38 अंक की बढ़त के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 184.38 अंक ऊपर 29,320.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 29,411.32 अंक पर पहुंच गया था। छह सत्रों में सेंसेक्स 1,092.84 अंक मजबूत हो चुका है।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,808.90 अंक और 8,894.30 अंक के बीच उतार,-चढ़ाव दर्ज करने के बाद 59.75 अंक की बढ़त के साथ 8,869.10 अंक पर बंद हुआ।
ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों- टिकाउ उपभोक्ता सामान, बिजली, मशीनरी एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा। ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी के रुख से घरेलू बाजार की धारणा मजबूत हुई।