खास बातें
- देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 156.85 अंकों की गिरावट के साथ 16,026.41 पर और निफ्टी 45.55 अंकों की गिरावट के साथ 4,860.50 पर बंद हुआ।
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 156.85 अंकों की गिरावट के साथ 16,026.41 पर और निफ्टी 45.55 अंकों की गिरावट के साथ 4,860.50 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 161.08 अंकों की तेजी के साथ 16,344.34 पर खुला। सेंसेक्स ने 16,366.72 के ऊपरी और 16,000.84 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से चार शेयरों टाटा मोटर्स (1.17 फीसदी), टीसीएस (1.17 फीसदी), भेल (1.04 फीसदी) और एचडीएफसी (0.24 फीसदी) में तेजी रही।
सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा पावर (5.29 फीसदी), मारुति सुजुकी (4.50 फीसदी), स्टरलाईट इंडस्ट्रीज (3.96 फीसदी), एसबीआई (3.43 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (2.99 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.65 अंकों की तेजी के साथ 4,954.70 पर खुला। निफ्टी ने 4,956.35 के ऊपरी और 4,849.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 34.45 अंकों की गिरावट के साथ 5,854.18 पर और स्मॉलकैप 42.72 अंकों की गिरावट के साथ 6,274.69 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.46 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.15 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.11 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (1.83 फीसदी), बैंकिंग (1.51 फीसदी), बिजली (1.45 फीसदी), रियल्टी (1.23 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.21 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1082 शेयरों में तेजी और 1565 में गिरावट रही, जबकि 128 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।