सेबी ने स्टॉक ब्रोकर प्रावधानों को किया सख्त

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अनाधिकृत कारोबारी गतिविधियों को रोकने के लिए स्टॉक ब्रोकर प्रावधानों को कड़ा कर दिया.

सेबी ने स्टॉक ब्रोकर प्रावधानों को किया सख्त

(सेबी ने अनाधिकृत कारोबारी गतिविधियों को रोकने के लिए स्टॉक ब्रोकर प्रावधानों को कड़ा कर दिया

खास बातें

  • सेबी ने स्टॉक ब्रोकर प्रावधान को किया सख्त
  • अनाधिकृत कारोबारी गतिविधियों को रोकने के लिए उठाय गया यह कदम
  • सेबी ने कहा कि उपभोक्ता के ऑर्डर का रिकॉर्ड रखने के बाद ही होगा कारोबार
नई दिल्ली:

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अनाधिकृत कारोबारी गतिविधियों को रोकने के लिए स्टॉक ब्रोकर प्रावधानों को कड़ा कर दिया. इसके तहत उसने शेयर बाजारों को एक जनवरी 2018 के बाद के सभी ग्राहक आर्डर का अनिवार्य रूप से रिकॉर्ड रखने को कहा है. सेबी ने शेयर बाजारों को एक परिपत्र जारी करते हुए कहा कि यदि उपभोक्ता फोन पर ऑर्डर देते हों तो इसका रिकॉर्ड रखने के लिए शेयर बाजारों को अनिवार्य टेलीफोन रिकॉर्डिंग प्रणाली की व्यवस्था रखनी होगी. इससे दिशानिर्देशों को रिकॉर्ड किया जा सकेगा.
 
यह भी पढ़ें:  सहारा-सेबी विवाद : सहारा का दावा, केवल 8657 रुपये करोड़ बाकी, दो महीने का वक्त मांगा

सेबी ने कहा कि निवेशकों की शिकायतें बड़ी संख्या में उनके खाते में अनाधिकृत कारोबार के बारे में होतीं हैं. उसने कहा, ‘‘अब यह तय किया गया है कि उपभोक्ता के ऑर्डर का रिकॉर्ड रखने के बाद ही ब्रोकर कारोबार आगे बढ़ाएंगे.’’ परिपत्र के अनुसार, ये सबूत लिखित और उपभोक्ता द्वारा हस्ताक्षरित, टेलीफोन रिकॉर्डिंग, अधिकृत आईडी से प्राप्त ई-मेल, इंटरनेट लेन-देन का ब्यौरा, एसएमएस से प्राप्त संदेश या कोई अन्य कानूनी सत्यापन योग्य रिकॉर्ड के रूप में होने चाहिए. 

VIDEO: शेयर बाजार में निवेश के लिए क्या करें, क्या न करें
उसने कहा, ‘‘विवाद की स्थिति में विवादित कारोबार से संबंधित ये सबूत उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ब्रोकर की होगी.’’ यह परिपत्र एक जनवरी 2018 से लागू होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com