खास बातें
- आईसीएआई ने पूर्व में सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के नाम से प्रचलित कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी रहे श्रीनिवास ताल्लुरी तथा पीडब्ल्यूसी के ऑडिटर वाडलामणि श्रीनिवास के चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में काम करने पर सोमवार को आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।
नई दिल्ली: भारतीय सनदी लेखा संस्थान (आईसीएआई) ने पूर्व में सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के नाम से प्रचलित कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी रहे श्रीनिवास ताल्लुरी तथा प्राइसवाटरहाउस कूपर्स :पीडब्ल्यूसी: के आडिटर वाडलामणि श्रीनिवास के चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में काम करने पर सोमवार को आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।
आईसएआई ने आईटी कंपनी में 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में उन पर 5-5 लाख रुपये का भी जुर्माना लगाया। संस्थान के हाल ही में चयनित अध्यक्ष जयदीप शाह ने कहा कि आईसीएआई की अनुशासन समिति ने दोनों आडिटरों को पेशे के दुरूपयोग का दोषी पाया।
नये अध्यक्ष का पदभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने कहा, ‘‘समिति ने वाडलामणि श्रीनिवास तथा श्रीनिवास ताल्लुरी को सदस्य की सूची से हटाने का आदेश दिया है। साथ ही दोनों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है।’’ चार्टर्ड एकाउंटेंट कानून के तहत यह अधिकतम जुर्माना है।