साणंद में सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिए गुजरात सरकार, अमेरिकी कंपनी माइक्रोन ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर

इस शुरुआती समझौते के तहत अहमदाबाद जिले के साणंद में 2.75 अरब डॉलर निवेश से सेमीकंडक्टर संयंत्र और परीक्षण इकाई स्थापित किया जाएगा.

साणंद में सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिए गुजरात सरकार, अमेरिकी कंपनी माइक्रोन ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर

माइक्रॉन गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी

गांधीनगर:

गुजरात सरकार ने चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी माइक्रोन के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं. इस शुरुआती समझौते के तहत अहमदाबाद जिले के साणंद में 2.75 अरब डॉलर निवेश से सेमीकंडक्टर संयंत्र और परीक्षण इकाई स्थापित किया जाएगा.

प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि एमओयू पर हस्ताक्षर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में हुए. बयान के अनुसार, भारत कई साल से सेमीकंडक्टर चिप के आयात पर निर्भर है और देश में विनिर्माण क्षेत्र बढ़ने से इसकी मांग बढ़ेगी. साणंद संयंत्र में कुल 2.75 अरब डॉलर (लगभग 22,540 करोड़ रुपये) का निवेश होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

माइक्रोन के संयंत्र को केंद्र सरकार की मॉडिफाइड असेंबली टेस्टिंग, मार्केटिंग, मार्किंग एंड पैकेजिंग (एटीएमपी) योजना के तहत मंजूरी दी गई है. इस योजना के अंतर्गत, माइक्रोन को परियोजना की कुल लागत का 50 प्रतिशत केंद्र सरकार से और 20 प्रतिशत प्रोत्साहन गुजरात सरकार से मिलेगा.