यह ख़बर 14 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

फ्रांस सहित नौ देशों की क्रेडिट रेटिंग गिरी

खास बातें

  • अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने यूरोजोन की 17 में से नौ देशों की रेटिंग को घटा दिया है, जिसमें फ्रांस, ऑस्ट्रिया, इटली और स्पेन शामिल हैं।
ब्रूसेल्स:

यूरोप की गिरती अर्थव्यवस्था को एक और झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने यूरोजोन की 17 में से नौ देशों की रेटिंग को घटा दिया है, जिसमें फ्रांस, ऑस्ट्रिया, इटली और स्पेन शामिल हैं। लेकिन इतने बुरे वक्त में भी जर्मनी ने अपनी ट्रिपल ए रेटिंग को बरकरार रखा है। एजेंसी ने इस गिरवाट के लिए इन देशों की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

डॉलर के मुकाबले यूरो पिछले 16 महीने के नीचे स्तर पर है। फ़्रांस के वित्तमंत्री ने कहा है कि स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने उनके देश की रेटिंग ट्रिपल ए से नीचे कर दी है, लेकिन फ़्रांस्वा बारवांग ने कहा है कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों को देश की नीतियों को प्रभावित नहीं करने देंगे। यह फ़्रांस के लिए एक बड़ा झटका है और इस कदम से फ्रांस में सरकारी कर्जे की कीमत बढ़ जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com