खास बातें
- शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 9 पैसे टूटकर 44.16 पर खुला।
Mumbai: शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 9 पैसे टूटकर 44.16 पर खुला। हालांकि विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से रुपये में गिरावट पर कुछ अंकुश लगा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को 13 पैसे की मजबूती के साथ 44.07 : 08 पर बंद हुआ था। कारोबारियों के मुताबिक घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत का रुपये की धारणा पर असर पड़ा।