यह ख़बर 18 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

रुपये में ऐतिहासिक गिरावट जारी, 54.82 प्रति डॉलर तक लुढ़का

खास बातें

  • डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट का दौर लगातार जारी है। रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर अब तक के निम्नतम स्तर 54.82 पर पहुंच गया।
नई दिल्ली:

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट का दौर लगातार जारी है। रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर अब तक के निम्न स्तर 54.82 पर पहुंच गया। गुरुवार को भी कारोबार के दौरान वह रिकॉर्ड स्तर को छू गया था। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 54.57 तक गिर गया था।

गौरतलब है कि बुधवार को रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर 54.52 पैसे तक लुढ़कर 54.49 पर बंद हुआ था लेकिन सुधार के बाद भी डॉलर का भाव बाजार के लिए सिरदर्द से कम नहीं है। यानी जो चीजें हम इम्पोर्ट करते हैं वह महंगी हो गई हैं। इनमें सबसे अहम है कच्चा तेल। यानी पेट्रोल और डीजल के महंगा होने के आसार बढ़ गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com