यह ख़बर 12 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

डॉलर के मुकाबले रुपये ने पांच सत्रों के बाद मजबूती गंवाई

खास बातें

  • डॉलर के मुकाबले रुपये ने गुरुवार को मजबूती के रुख के साथ कारोबार की शुरुआत के बाद बढ़त गंवा दी और एक समय 62.92 का स्तर छूने के बाद गिरकर 63.76 के स्तर पर आ गया।
नई दिल्ली:

डॉलर के मुकाबले रुपये ने गुरुवार को मजबूती के रुख के साथ कारोबार की शुरुआत के बाद बढ़त गंवा दी और एक समय 62.92 का स्तर छूने के बाद गिरकर 63.76 के स्तर पर आ गया।

डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपया 63.83 के स्तर पर बंद हुआ था और गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान यह 0.7 की बढ़त हासिल कर 62.92 प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया था, जो 19 अगस्त के बाद इसका सर्वोच्च स्तर पर था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीरिया पर अमेरिकी हमले के टल जाने और भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन द्वारा पूंजी प्रवाह आकर्षित करने के लिए घोषित उपायों के चलते रुपये में मजबूती का रुझान बना था। रघुराम राजन के रिजर्व बैंक के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पिछले पांच सत्रों के दौरान रुपये में 5.8 फीसदी की मजबूती दर्ज की जा चुकी है।