अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे टूटकर 82.38 पर रुपया

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.32 प्रतिशत बढ़कर 92.85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 390.58 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,235.33 पर बंद हुआ. 

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे टूटकर 82.38 पर रुपया

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई:

घरेलू स्तर पर व्यापक आर्थिक रुझानों में कमजोरी और शेयर बाजार में सुस्ती के बीच रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे टूटकर 82.38 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. दिन में रुपये ने सीमित दायरे में कारोबार किया. कारोबारियों के बीच जोखिम से बचने की प्रवृत्ति से भी रुपये पर दबाव बना. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.30 पर खुला और पिछले बंद भाव से पांच पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 82.38 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में रुपया 82.25 से 82.42 के दायरे में रहा.

रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 12 पैसे गिरकर 82.33 पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘कारोबारियों के बीच सतर्क रुख के चलते एशियाई मुद्राओं में गिरावट हुई. उन्होंने फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में वृद्धि के बारे में संकेत पाने के लिए बृहस्पतिवार को आने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार किया.''

परमार ने आगे कहा कि कमजोर क्षेत्रीय मुद्राओं और निराशाजनक घरेलू आर्थिक आंकड़ों से भारतीय रुपये पर दबाव पड़ा. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरांग सौमैया ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.20-82.80 के दायरे में रह सकता है. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत गिरकर 113.02 पर आ गया.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.32 प्रतिशत बढ़कर 92.85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 390.58 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,235.33 पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 109.25 अंक या 0.64 प्रतिशत टूटकर 17,014.35 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 542.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें -
-- गोपाल इटालिया के साथ हो रहे अन्याय के पीछे बीजेपी की बदला लेने की नीयत : संजय सिंह

-- SC का फैसला आने तक कर्नाटक के स्कूलों, कॉलेजों में हिजाब पर बैन रहेगा : शिक्षा मंत्री



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)