यह ख़बर 24 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अब तक के सबसे निचले स्तर पर लुढ़का रुपया

खास बातें

  • अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार को कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये ने गिरावट का अब तक का सबसे निचला स्तर छू लिया और एक डॉलर की कीमत 56.38 रुपये हो गई।
मुंबई:

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार को कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये ने गिरावट का अब तक का सबसे निचला स्तर छू लिया और एक डॉलर की कीमत 56.38 रुपये हो गई।

काराबोर शुरू होने के वक्त अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया 21 पैसे टूटकर 56.21 पर खुला था। गिरावट का सिलसिला जारी रहने से यह नए निम्नतम स्तर तक पहुंच गया। कारोबारियों का कहना है कि आयातकों की भारी डॉलर मांग का असर रुपये की धारणा पर देखने को मिल रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रुपये में गिरावट का आज लगातार सातवां कारोबारी सत्र है। कल यह 56.22 रुपये तक लुढ़कने के बाद 56.00 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।