यह ख़बर 31 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

डॉलर के मुकाबले रुपया निम्नस्तर पर, डॉलर 56.50 पर पहुंचा

खास बातें

  • अमेरिकी करेंसी की मजबूत मांग से रुपया आज डॉलर के मुकाबले 26 पैसे की गिरावट के साथ अब तक के रिकॉर्ड निम्न स्तर 56.50 पर खुला।
मुंबई:

विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार से पैसा निकालने तथा आयातकों की तरफ से अमेरिकी करेंसी की मजबूत मांग से रुपया आज डॉलर के मुकाबले 26 पैसे की गिरावट के साथ अब तक के रिकॉर्ड निम्न स्तर 56.50 पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कल 57 पैसे गिरकर रिकॉर्ड 56.24 पर बंद हुआ था।

कारोबारियों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार से पैसा निकालने, यूरो के मुकाबले डॉलर की मजबूती तथा आयातकों खासकर तेल रिफाइनरियों की मजबूत डॉलर मांग से रुपये पर दबाव पड़ा। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 148 अंक या 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,164.0 अंक पर खुला।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com