यह ख़बर 18 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

डॉलर की मजबूती से रुपया 40 पैसे कमजोर

खास बातें

  • फॉरेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने और अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से रुपये की धारणा प्रभावित हुई।
मुंबई:

अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज डॉलर की तुलना में रुपया 40 पैसे की कमजोरी के साथ 59.74 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

फॉरेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने और अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

हालांकि घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपये की गिरावट को कुछ बल मिला।

फॉरेक्स बाजार में बुधवार के कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया तीन पैसे कमजोर होकर 59.34 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 40 पैसे की गिरावट के साथ 59.74 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बीएससी-30 आज के शुरुआती कारोबार में 104.12 अंक अथवा 0.52 फीसदी के सुधार के साथ 20,052.85 अंक पर पहुंच गया।