2 दिसंबर आधी रात के बाद : 500 के पुराने नोट कहां चलेंगे और कहां नहीं, जान लें...

2 दिसंबर आधी रात के बाद : 500 के पुराने नोट कहां चलेंगे और कहां नहीं, जान लें...

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • 500 के नोट पेट्रोल पंपों और हवाई टिकट के लिए रात 12 बजे तक ही चलेंगे
  • रेलवे, बस, अस्पताल दवा, बिजली पानी के बिल के लिए चलते रहेंगे
  • रेलवे आदि के लिए 15 दिसंबर की समय सीमा तय की गई
नई दिल्ली:

यदि आपके पास अब भी 500 रुपए के पुराने नोट रखे हुए हैं तो बता दें कि पेट्रोल पंपों और हवाई टिकट में शुक्रवार रात 12 बजे तक ही चलेंगे. लेकिन रेलवे, बस, अस्पताल, दवा और बिजली पानी के बिल जैसी ज़रूरी सुविधाओं में ये नोट चलते रहेंगे. इन जगहों पर इनकी समय सीमा 15 दिसंबर तय की गई है.

अब पेट्रोल, डीज़ल, गैस और प्लेन की टिकट खरीदने में इनका इस्तेमाल आज तक ही किया जा सकेगा. पहले इन जगहों पर 15 दिसंबर तक पुराने नोट चलने थे लेकिन सरकार को शिकायत मिल रही थी कि 500 के पुराने नोटों का इन जगहों पर ब्लैक मनी को वॉइट करने में इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके बाद ये फ़ैसला लिया गया.

दूसरी तरफ टोल नाके आज रात 12 बजे के बाद से टोल फ्री नहीं रहेंगे यानी तमाम नेशनल हाइवे पर अब पहले की ही तरह टोल वसूला जाएगा. टोल प्लाज़ा पर पेमेंट के लिए स्वाइप मशीनें मुहैया करवा दी गई हैं ताकि टोल वसूली में कोई परेशानी न आए.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com