वित्त वर्ष 2022-23 में सड़क निर्माण में लक्ष्य से चूकी सरकार, मंत्रालय ने आंकड़ा जारी किया

मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राजमार्ग निर्माण का आधिकारिक लक्ष्य 12,375 किलोमीटर रखा था.

वित्त वर्ष 2022-23 में सड़क निर्माण में लक्ष्य से चूकी सरकार, मंत्रालय ने आंकड़ा जारी किया

सड़क निर्माण में लक्ष्य ज्यादा रखा गया था.

नई दिल्ली:

देश में वित्त वर्ष 2022-2023 के दौरान 10,993 किलोमीटर नये राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए. यह सरकार के 12,500 किलोमीटर के लक्ष्य से 13.70 प्रतिशत कम है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राजमार्ग निर्माण का आधिकारिक लक्ष्य 12,375 किलोमीटर रखा था.

वित्त वर्ष 2020-21 में देश में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की गति रिकॉर्ड 37 किलोमीटर प्रतिदिन थी. यह वित्त वर्ष 2022-23 में कम होकर 30.11 किलोमीटर प्रति दिन रही. देश में राष्ट्रीय राजमार्गों तथा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) की मुख्य रूप से जिम्मेदारी हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मंत्रालय ने 2019-20 में 10,237 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया था. वर्ष 2020-21 में 13,327 किलोमीटर और 2021-22 में 10,457 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया था.