खास बातें
- ब्लैकबेरी हैंडसेट बनाने वाली कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) अपनी पुनर्गठन योजना के तहत अगले कुछ सप्ताह में वैश्विक स्तर पर 2,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।
टोरंटो/नई दिल्ली: ब्लैकबेरी हैंडसेट बनाने वाली कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) अपनी पुनर्गठन योजना के तहत अगले कुछ सप्ताह में वैश्विक स्तर पर 2,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।
‘द ग्लोब एंड मेल’ ने कंपनी के नजदीकी सूत्रों के हवाले से प्रकाशित खबर में कहा है कि रिम वैश्विक स्तर पर बड़े पुनर्गठन की तैयारी कर रही है। अगले कुछ सप्ताह में वह वैश्विक स्तर पर 2,000 नौकरियों की कटौती करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि छंटनी का आंकड़ा इससे भी बड़ा हो सकता है।