ADVERTISEMENT

खुदरा मुद्रास्फीति मई में घटकर 9.31 प्रतिशत पर पहुंची

खुदरा मुद्रास्फीति लगातार तीसरे महीने गिरते हुए मई में 9.31 प्रतिशत पर आ गई। ऐसा खाद्य तेल, अंडा, मांस-मछली आदि की खुदरा कीमतों में नरमी से मुद्रास्फीति का दबाव कम हुआ।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी01:21 PM IST, 12 Jun 2013NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

खुदरा मुद्रास्फीति लगातार तीसरे महीने गिरते हुए मई में 9.31 प्रतिशत पर आ गई। ऐसा खाद्य तेल, अंडा, मांस-मछली आदि की खुदरा कीमतों में नरमी से मुद्रास्फीति का दबाव कम हुआ। वैसे इस दौरान सब्जियों की कीमत में तेज उछाल दर्ज किया गया।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल, 2013 में 9.39 प्रतिशत थी और उससे एक माह पहले 10.39 प्रतिशत थी।

मई में खाद्य एवं पेय खंड की मुद्रास्फीति बढ़कर 10.65 प्रतिशत रही। अप्रैल में यह 10.61 प्रतिशत थी।

आज जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मई महीने में सब्जियों की खुदरा कीमत सालाना आधार पर 9.78 प्रतिशत ऊंची रही जबकि अप्रैल में मूल्य स्तर 5.43 प्रतिशत ऊंचा था।

हालांकि प्रोटीन युक्त उत्पादों - अंडे, मांस और मछली - की कीमत मई माह में 12.52 प्रतिशत बढ़ी जबकि अप्रैल में यह 13.60 प्रतिशत थी। तेल एवं वसा खंड की मुद्रास्फीति 5.49 प्रतिशत रही, जबकि अप्रैल में यह 7.52 प्रतिशत था।

सूचकांक में शामिल सभी उत्पादों में अनाजों की कीमत मई में सालाना आधार पर सबसे अधिक 16.29 प्रतिशत ऊंची थी।

इसके अलावा सालाना स्तर पर दलहन 9.59 प्रतिशत और चीनी 9.21 प्रतिशत महंगा हुआ। कपड़े और जूता-चप्पल खंड में महंगाई दर मई माह में 9.72 प्रतिशत रही।

शहरी इलाकों में खुदरा मुद्रास्फीति मई में घटकर 9.65 प्रतिशत पर आ गई, जो अप्रैल में 9.73 प्रतिशत थी। ग्रामीण इलाकों में खुदरा मुद्रास्फीति मई माह में 8.98 प्रतिशत रही, जो अप्रैल में 9.16 प्रतिशत थी।

थोकमूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति का मई का आंकड़ा शुक्रवार को आने की संभावना है। अप्रैल में मुद्रास्फीति तीन साल के न्यूनतम स्तर 4.89 प्रतिशत पर थी।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT