RBI ने बजाज फाइनेंस को ई-टेलर्स और EMI कार्ड यूजर्स को लोन देने से रोका

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज एक बयान में कहा कि बजाज फिनसर्व लिमिटेड की शाखा बजाज फाइनेंस को अपने "दो लैंडिंग प्रोडक्ट ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड" के तहत लोन देना तुरंत बंद कर देना चाहिए.

RBI ने बजाज फाइनेंस को ई-टेलर्स और EMI कार्ड यूजर्स को लोन देने से रोका

प्रतीकात्मक तस्वीर.

खास बातें

  • बजाज फाइनेंस की ओर से डिजिटल लेंडिंग नियमों का हुआ कथित उल्लंघन
  • ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत लोन देने पर रोक
  • दो लोन प्रोडक्टों के तहत लोन लेने वालों को मुख्य विवरण नहीं दिया
नई दिल्ली :

डिजिटल लोन नियमों के कथित उल्लंघन के लिए केंद्रीय बैंक ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड को अपने उत्पादों की दो श्रेणियों के तहत लोन देना बंद करने का आदेश दिया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज एक बयान में कहा कि बजाज फिनसर्व लिमिटेड की शाखा बजाज फाइनेंस को अपने "दो लैंडिंग प्रोडक्ट ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड" के तहत लोन देना तुरंत बंद कर देना चाहिए.

आरबीआई ने कहा कि कंपनी को कथित तौर पर केंद्रीय बैंक के डिजिटल लेंडिंग गाइडलाइंस के मौजूदा प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने के बाद उसने यह कार्रवाई की.

आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, "कंपनी द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल लेंडिंग गाइडलाइंस के मौजूदा प्रावधानों का पालन न करने, विशेष रूप से इन दो लोन प्रोडक्टों के तहत लोन लेने वालों को मुख्य तथ्य विवरण जारी न करने और मुख्य तथ्य में कमियों के कारण यह कार्रवाई आवश्यक हो गई है. कंपनी द्वारा स्वीकृत अन्य डिजिटल ऋणों के संबंध में बयान जारी किए गए हैं.''

आरबीआई ने कहा है कि बजाज फाइनेंस जब बताई गई खामियों को ठीक कर लेगा तो उसके बाद वह अपने फैसले की समीक्षा करेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बजाज फाइनेंस ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि उसके लगभग 6 करोड़ 30 लाख ग्राहक हैं. यह एक आरबीआई-पंजीकृत जमा लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है और इसे 'एनबीएफसी-निवेश और क्रेडिट कंपनी' के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो रिटेल, छोटे और मध्यम उद्यमों व और वाणिज्यिक ग्राहक को विविध लोन पोर्टफोलियो में पैसा उधार दे सकती है और जमा ले सकती है.