आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

मुंबई:

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को जान से मारने की धमकी मिली है। तकरीबन 15 दिन पहले मेल के जरिये दी गई धमकी में लिखा गया है कि आपको खत्म करने के लिए मुझे रुपये दिए गए हैं। अगर आप ज्यादा रुपये देंगे, तो हम कुछ हल निकाल सकते हैं।

खास बात है कि धमकी भरे मेल का एड्रेस  ISIS583847@gmail.com है। मुंबई पुलिस के मुताबिक मामले की जांच चल रही है और गूगल के जरिये मेल भेजने वाले का डोमेन डिटेल पता किया जा रहा है। मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

धमकी के बाद रघुराम राजन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) केपी बख्शी ने बताया, "कथित पत्र कुछ दिनों पहले मिला, हमने इस पर गौर किया है और आरबीआई गवर्नर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।"


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com