यह ख़बर 12 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

वित्त मंत्रालय ने एविएशन इंडस्ट्री में 49% विदेश निवेश को दी मंजूरी

खास बातें

  • एविएशन इंडस्ट्री को सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है। वित्त मंत्रालय ने घरेलू एयरलाइंस कंपनियों में 49 फीसदी तक विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है।
नई दिल्ली:

एविएशन इंडस्ट्री को सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है। वित्त मंत्रालय ने घरेलू एयरलाइंस कंपनियों में 49 फीसदी तक विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है। विदेशी एयरलाइंस अब घरेलू एयरलाइंस में 49 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीद सकेंगी। इस प्रस्ताव पर अब आखिरी फैसला कैबिनेट में होगा।

इस फैसले से आर्थिक संकट से जूझ रही घरेलू एयरलाइंस कंपनियों को काफी फायदा पहुंचेगा। किंगफिशर एयरलाइंस इस प्रस्ताव की पुरजोर वकालत करती रही है। गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइंस इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रही है जिसका असर एयरलांइस की सेवाओं पर भी पड़ा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com