राहत की खबर : चार शहरों में तुअर दाल के दाम में कुछ गिरावट आई

राहत की खबर : चार शहरों में तुअर दाल के दाम में कुछ गिरावट आई

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और अहमदाबाद में तुअर दाल की कीमतों में 12 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार तुअर दाल की कीमतें 200 रुपये के उच्च स्तर से 180 रुपये पर आ गई हैं, जो अभी भी काफी ऊंची हैं। तुअर दाल का आदर्श मूल्य 140 रुपये के उच्च स्तर पर बना हुआ है।

कीमतों में 2 से 12 रुपये प्रति किलो तक की कमी
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से दालों के दाम में कमी आ रही है। पिछले एक सप्ताह में चेन्नई में तुअर दाल का खुदरा दाम 12 रुपये घटकर 153 रुपये किलो पर आ गया है। अहमदाबाद में यह 10 रुपये घटकर 128 रुपये किलो, मुंबई में छह रुपये की कमी के साथ 160 रुपये किलो तथा दिल्ली में दो रुपये की गिरावट के साथ 164 रुपये किलो पर आ गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में उड़द के दाम चेन्नई में 13 रुपये घटकर 170 रुपये किलो तथा दिल्ली में चार रुपये घटकर 148 रुपये किलो पर आ गए हैं। इसी तरह कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में भी दालों के दाम घटे हैं।